
जैकलीन को मिली बड़ी सफलता, 'टाइम्स 40 अंडर 40' सूची में मिली जगह जगह
ABP News
हाल ही में जैकलीन फर्नांडीज ने अपनी पहल 'शेरॉक्स' को लॉन्च करने की घोषणा की थी. 'टाइम्स 40 अंडर 40' ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने, उन्हें प्रोत्साहित करने और उनका सम्मान करने का एक मंच है.
हाल ही में जैकलीन फर्नांडीज ने अपनी पहल 'शेरॉक्स' को लॉन्च करने की घोषणा की थी. आम लोगों के लिए एक सुरक्षित जगह बनाना जहां हर किसी को अपने भीतर जादू खोजने के लिए प्ररित किया जाता है. 'टाइम्स 40 अंडर 40' ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने, उन्हें प्रोत्साहित करने और उनका सम्मान करने का एक मंच है. शेरॉक्स के बारे में यह अभिनेत्री द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने, एक होने और एकजुट होने, हंसने, प्रेरित करने और एक साथ सपने देखने के लिए शुरू की गई एक पहल है. जैकलीन ने इस कम्युनिटी का निर्माण सभी में छिपी शक्तियों को सामने लाने में मदद करने के लिए किया था.More Related News
