जेठ के महीने में इस वस्तु को बताया गया है निषेध, ज्यादा सेवन से बिगड़ सकती है सेहत
ABP News
Don't eat Lal Mirch : ज्येष्ठ का महीना भीषण गर्मी वाला होता है. इसमें पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है. इसमें मसालेदार गरिष्ठ भोजन और लाल मिर्च के सेवन से बचना बताया गया है.
भारतीय सांस्कृतिक परंपराएं धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष एवं आयुर्वेद जैसे विषयों से गुथी है. इन्हें संयुक्त रूप से जनमानस प्रभावशाली माना जाता है. ज्योतिष के विभिन्न उपाय आयुर्वेद पर निर्भर होते हैं. ज्योतिष में व्रत खानपान दान का विशेष महत्व होता है. ज्येष्ठ का महीना 27 मई से 24 जून 2021 तक है. ज्येष्ठ माह को स्थानीय भाषा में जेठ का महीना भी बुलाया जाता है. इस माह में दिन सबसे बड़े होते हैं. सूर्य के ताप से गर्मी की प्रबलता रहती है. इस माह में पाचन तंत्र कमजोर होने और ताप की प्रबलता से लाल मिर्च का परहेज बताया गया है. साथ ही इस माह में दोपहर में यात्रा करने को निषेध माना गया है. लाल मिर्च के स्थान पर हरी मिर्च का सेवन न्यून मात्रा में किया जा सकता है. साथ ही बेल का सेवन इस माह में महत्वपूर्ण माना गया है.More Related News