
जेट एयरवेज फिर भर सकता है उड़ान, NCLT ने दी रिजोल्यूशन प्लान को मंजूरी
ABP News
एनसीएलटी ने मौखिक आदेश में समाधान योजना की अनुमति देते हुए सफल बोली लगाने वाले को 90 दिनों के भीतर संबंधित अधिकारियों से आवश्यक अनुमोदन और लाइसेंस प्राप्त करने का भी निर्देश दिया.
मुंबई: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात स्थित उद्यमी मुरारी लाल जालान और यूके स्थित परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी कलरॉक कैपिटल द्वारा 1375 करोड़ रुपये में जमा की गई जेट एयरवेज की दिवाला समाधान योजना को मंजूरी दे दी. ट्रिब्यूनल सदस्यों- जनाब मोहम्मद अजमल और वी नल्लासेनपति की अध्यक्षता वाले न्यायाधिकरण ने मौखिक आदेश में समाधान योजना की अनुमति देते हुए सफल बोली लगाने वाले को 90 दिनों के भीतर संबंधित अधिकारियों से आवश्यक अनुमोदन और लाइसेंस प्राप्त करने का भी निर्देश दिया.More Related News
