
जिन महिलाओं को PCOS की बीमारी है उन्हें Covid-19 इंफेक्शन होने का खतरा है अधिक: स्टडी
Zee News
हाल ही में हुई एक नई स्टडी के नतीजों की मानें तो जिन महिलाओं को PCOS यानी पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम की बीमारी है उन्हें कोविड-19 इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा होता है. इसका कारण क्या है, इस बारे में यहां पढ़ें.
नई दिल्ली: नए कोरोना वायरस की वजह से होने वाली बीमारी कोविड-19 (Covid-19) को अस्तित्व में आए 1 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. इस दौरान विभिन्न रिसर्च में कई बार यह बात सामने आ चुकी है कि जिन लोगों को पहले से ही कोई बीमारी है या जिनका स्वास्थ्य खराब है उन्हें कोविड-19 इंफेक्शन को लेकर ज्यादा सतर्क रहना चाहिए क्योंकि वे उस हाई रिस्क ग्रुप में आते हैं जिनकी इम्यूनिटी (Immunity) कमजोर है और जिन्हें कोरोना वायरस इंफेक्शन (Coronavirus Infection) से संक्रमित होने का खतरा अधिक रहता है. इस ग्रुप में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और हृदय रोग के अलावा अब (पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) को भी शामिल कर लिया गया है. यूरोपियन जर्नल ऑफ इंडोक्रिनोलॉजी में हाल ही में प्रकाशित हुई एक स्टडी की मानें तो जिन महिलाओं को PCOS है उन्हें कोविड-19 से संक्रमित होने का खतरा अधिक है. इस स्टडी में पीसीओएस और कोविड-19 के बीच लिंक क्या है इसकी जांच की गई. इस दौरान स्टडी में पीसीओएस से डायग्नोज हुई 21 हजार 292 महिलाओं की 78 हजार 310 महिलाओं के साथ तुलना की गई जो एक समान उम्र की थीं और जिन्हें पीसीओएस नहीं था. स्टडी के नतीजों से पता चला कि जिन महिलाओं को PCOS था उन्हें कोविड-19 होने का खतरा 51 प्रतिशत अधिक था, उन महिलाओं की तुलना में जो सेम एज की थीं लेकिन उन्हें PCOS नहीं था.More Related News
