
जिन तालिबानियों से था जान का खतरा, वही 150 भारतीयों को एयरपोर्ट तक छोड़ गए, जानिए फिर रास्ते में क्या हुआ
Zee News
भारत सरकार अफगानिस्तान के हालात पर नजर बनाए हुए है. वहीं इंडियन एयरफोर्स अफगानिस्तान से सभी राजनयिकों और अन्य लोगों को बाहर निकालने के काम में लगी है. मंगलवार को काबुल से एयरफोर्स का एक ग्लोबमास्टर 120 लोगों को लेकर दिल्ली पहुंचा था. इसके पहले एक विमान जामनगर में उतरा था.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबानी (Taliban) के कब्जे के बाद उसके खौफ की कई कहानियां सामने आ रही है. तालिबान ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बार बदले रूप में आने की बात कही है लेकिन लोग उस पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. अफगानिस्तान से बाहर निकलने के लिए मची भगदड़ जारी है. वहीं इस घटनाक्रम के बीच तालिबानियों का एक एस्कॉर्ट ऑपरेशन सुर्खियों में है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक काबुल में मौजूद एक राजनयिक समेत जिन 150 भारतीयों को तालिबान से जान का खतरा था, वे ही उन्हें काबुल के एयरपोर्ट तक हथियारों से लैस होकर पूरी सुरक्षा के साथ छोड़कर गए. इस खबर को जानकर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ये सच है.
SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.



