
जिन्ना टावर को क्यों गिराने की हो रही मांग, कैसे पड़ा था नाम
BBC
आंध्र प्रदेश के गुंटूर में मौजूद जिन्ना टावर को गिराने की मांग की जा रही है. इस टावर की कहानी क्या है, इसे क्यों बनवाया गया था और अब विरोध क्यों हो रहा है.
बहुत से लोगों को आश्चर्य हो सकता है कि भारत के गुंटूर शहर के मशहूर कारोबारी केंद्र में पाकिस्तान के संस्थापक के नाम पर कोई स्मारक है. मोहम्मद अली जिन्ना के नाम पर बना यह टावर गुंटूर शहर के मुख्य आकर्षण केंद्रों में से एक है.
अपने निर्माण के सात दशक बाद भी जिन्ना टावर सेंटर, गुंटूर में धार्मिक सद्भाव का एक प्रतीक बनकर खड़ा है. दिलचस्प बात यह है कि इस इलाक़े में रहने वाले ज़्यादातर ग़ैर मुसलमान हैं.
दूसरी ओर गुंटूर में ही लाल बहादुर शास्त्री के नाम का 'माया बाज़ार' भी है, जहां मुसलमानों के ही कारोबारी संस्थान मौजूद हैं.
आख़िर भारत के एक शहर में जिन्ना के नाम से कोई टावर या मीनार क्यों बनाई गई? बीबीसी ने इसके निर्माण के पीछे की वजह पता करने की कोशिश की.
