जासूसी कांड में जांच के लिए ममता बनर्जी ने की सर्वदलीय बैठक की मांग, आज सोनिया गांधी से मिलेंगी
ABP News
यह पूछे जाने पर कि क्या वह विपक्षी पार्टियों का नेतृत्व करेंगी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि देश विपक्षी एकता का नेतृत्व करेगा.
नई दिल्ली: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस वक्त दिल्ली दौरे पर है, आज उनकी सोनिया गांधी से मुलाकात है. इसके अलावा ममता आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं से भी मिलने वाली हैं. मंगवार को उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की थी. ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे की चर्चा लूटियन जोन के गलियारों से लेकर पार्क स्ट्रीट की गलियों तक है. ममता ने पीएम से मुलाकात के बाद सर्वदलीय बैठक की मांग थी. ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री को पेगासस विवाद पर सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और उच्चतम न्यायालय-नीत जांच कराने पर फैसला करना चाहिए. ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या उन्होंने पेगासस विवाद पर मोदी के साथ चर्चा की.More Related News
