
जान लें गुरु रंधावा की फिटनेस के पीछे छिपा है ये देसी लंच का फंडा, आप भी यूं बनाएं अपना डाइट मेन्यू
NDTV India
गुरु रंधावा वेस्टर्न फास्ट फूड के बजाय देसी खाना ज्यादा पसंद करते हैं, जो ज्यादा न्यूट्रिशन से भरपूर और फिटनेस के लिहाज से बेहतर है. तो आप भी गुरु की तरह देसी खाने को डाइट में शामिल करके फिट रह सकते हैं.
पॉपुलर सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वे देसी खाने का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. गुरु ने अपने इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'ब्रेकफास्ट एट मांजी. ओह सॉरी ! लंच.' यानी वे शायद लेट उठे हैं और मांजी पर देसी खाने का मजा ले रहे हैं. आपको बता दें मांजी का मतलब 'चारपाई' होता है. तस्वीर में साफ देखा भी जा सकता है कि गुरु चारपाई पर बैठकर खाना खा रहे हैं. गुरु रंधावा अपने सिंगिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी पहचाने जाते हैं. आप भी अगर गुरु रंधावा की तरह फिट और हेल्दी रहना चाहते हैं तो अपनाएं उन्हीं की तरह देसी डाइट.
