
जाने माने गीतकार पूवाचल खादर नहीं रहे, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
NDTV India
73 साल के खादर के परिवार ने बताया कि तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन कोरोना के कारण वो गंभीर निमोनिया से जूझ रहे थे. इसी दौरान हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया.
कोरोना वायरस से संक्रमित मशहूर गीतकार पूवाचल खादर (Lyricist Poovachal Khadar) का निधन हो गया है. मलयालम सिनेमा (Malyalam cinema) में 70-80 के दशक में कई लोकप्रिय रोमांटिक और दर्द भरे गीतों की रचना खादर ने की. गाने लिखने के अलावा पूवाचल खादर कवि भी थे. मंगलवार को कोरोना महामारी 9Corona Virus) की परेशानियों के चलते उनका निधन हो गया. 73 साल के खादर के परिवार ने बताया कि तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन कोरोना के कारण वो गंभीर निमोनिया से जूझ रहे थे. इसी दौरान हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया.More Related News
