
जानें भारत के किस शहर में होती हैं सबसे ज्यादा बेवफा महिलाएं, इस वजह से शादी के बाद करती हैं चीटिंग
Zee News
Extra Marital Affairs: शादी के बंधन में बंधने के बाद अक्सर उम्मीद की जाती है कि पति और पत्नी के बीच प्यार बरकरार रहे और रिश्ते में कभी भी खटास न आये, हालांकि ऐसा होता नहीं है और कई बार हमें इसके उदाहरण देखने को मिलते हैं.
Extra Marital Affairs: शादी के बंधन में बंधने के बाद अक्सर उम्मीद की जाती है कि पति और पत्नी के बीच प्यार बरकरार रहे और रिश्ते में कभी भी खटास न आये, हालांकि ऐसा होता नहीं है और कई बार हमें इसके उदाहरण देखने को मिलते हैं. कई बार बातचीत से ये खटास खत्म कर हो जाती है तो वहीं पर कई बार ये खटास एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की वजह बन जाती है.
मौजूदा समय में जहां हर चीज ऑनलाइन मिल जाती है वहीं पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के लिये भी एक ऐप उपलब्ध है जिसे फ्रांस में पहली बार बनाया गया और यह दुनिया की इकलौती वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल भारत में भी होता है. ग्लीडन नाम से मशहूर इस ऐप को एक महिला ने ही महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया और इसे चलाने वाली पूरी टीम भी महिलाओं की ही है.
