
जानें बच्चों की कोरोना वैक्सीन के बारे में हर जानकारी, कौन सा है टीका और कैसे लगेगा?
Zee News
अब बच्चों के अभिभावक जानना चाह रहे हैं कि बच्चों को टीका लगने वाली प्रक्रिया क्या होगी और रजिस्ट्रेश कैसे होगा. हम इसकी जानकारी देंगे और साथ ही बताएंगे बच्चों को लगने वाली वैक्सीन के बारे में.
नई दिल्ली: 3 जनवरी से 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों को भी कोरोना वायरस के टीके लगाए जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते शनिवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में यह घोषणा की थी. अब बच्चों के अभिभावक जानना चाह रहे हैं कि बच्चों को टीका लगने वाली प्रक्रिया क्या होगी और रजिस्ट्रेश कैसे होगा. हम इसकी जानकारी देंगे और साथ ही बताएंगे बच्चों को लगने वाली वैक्सीन के बारे में.
कौन सी वैक्सीन लगेगी बच्चों के लिए जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को देश में आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में बच्चों को यही वैक्सीन लगाई जा सकती है. जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को जाइकोव-डी नाम दिया गया है. यह डीएनए आधारित पहली स्वदेशी वैक्सीन है.
