)
जानें क्या है CAR-T Cell थेरेपी, जिसकी मदद से कम कीमत में भारतीय करवा सकते हैं कैंसर का इलाज
Zee News
कैंसर के इलाज में मदद करने वाली जीन आधारित इस थेरेपी को IIT बॉम्बे, टाटा मेमोरियल सेंटर और ImmunoACT ने विकसित किया है. बता दें कि विदेशों में इस इलाज के लिए करोड़ों रुपये खर्च होते हैं.
नई दिल्ली: कैंसर का खतरा वैश्विक स्तर पर काफी तेजी से बढ़ रहा है. हर साल इस गंभीर रोग की चपेट में आने से सैकड़ों मौतें होती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक समय पर इस बीमारी का इलाज न मिलने से मृत्युदर में काफी वृद्धि होती है. कैंसर को लेकर भारत में ने एक नई उपलब्धि हासिल की है. बता दें कि विदेशों की तरह ही भारत में भी कैंसर के इलाज के लिए CAR-T Cell थेरेपी को अपनाया जाएगा.
More Related News
