
जानना चाहते हैं Shraddha Kapoor के फिगर का राज, तो फॉलो करें उनका डेली Deit और Workout रूटीन
ABP News
अभिनेता शक्ति कपूर की खूबसूरत बेटी, श्रद्धा कपूर ने फिल्म 'तीन पत्ती' से बॉलीवुड में एंट्री की थी जिसके बाद फिल्म 'आशिकी 2' से उन्होंने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई....
श्रद्धा कपूर न केवल अपने अभिनय के लिए बल्कि अपनी फिटनेस और खूबसूरत स्किन के लिए भी चर्चा में रहती हैं. वो अपनी त्वचा और बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए वर्कआउट के साथ-साथ एक सख्त डाइट को भी फोलो करती हैं. तो आइए एक नजर डालते हैं श्रद्धा कपूर के फिटनेस रुटीन पर. श्रद्धा अपने बालों के लिए होममेड पैक का इस्तेमाल करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो हिबिस्कस और एलोवेरा का पैक अपने बालों में लगाती हैं. अभिनेत्री सप्ताह में दो बार अपने बालों में तेल लगाती हैं. बालों के अलावा श्रद्धा सुनिश्चित करती है कि वो अपनी स्किन का अच्छी तरह से ध्यान रखें जिसके लिए वो अच्छा फेस वाश, मॉइस्चराइजर, सनब्लॉक का इस्तेमाल करती हैं और खूब सारा पानी पीती हैं.More Related News
