
जानना चाहते हैं कौन देखता है आपका Facebook प्रोफाइल? इस तरह से करें पता
Zee News
Facebook आपकी प्रोफाइल कौन देखकर चला जाता है शायद ही इसका पता किसी को चल पाता होगा.
नई दिल्ली: Facebook आपकी प्रोफाइल कौन देखकर चला जाता है शायद ही इसका पता किसी को चल पाता होगा. ऐसे में हम आपको बताएंगे किस तरह से आप ये जान पाएंगे कौन आपकी प्रोफाइल में विजीट करके गया है. इन Steps को करें फॉलो -Facebook पेज ओपन होने के बाद माउस से राइट क्लिक करें -इसके बाद आपको व्यू पेज सोर्स ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें -नए पेज ओपन होने के बाद CTRL+F कमांड दें -कमांड देते ही एक राइड साइड में सर्च बॉक्स ओपन होगा, जिसमें आपको BUDDY_ID एंटर करके सर्च करना होगा -आपको BUDDY_ID के बराबर में एक 15 डिजिट की आईडी लिखी दिखाई देगी, उसे कॉपी करें -इतना करने के बाद Facebook.com/15-digit ID लिखकर एंटर करें. यहां उस यूजर की ID ओपन हो जाएगी, जिसने आपकी प्रोफाइल देखी होगीMore Related News
