
ज़िप्प इलेक्ट्रिक ने की बैटरी स्मार्ट के साथ साझेदारी की घोषणा
NDTV India
2,000 से अधिक ज़िप्प इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को बैटरी स्मार्ट नेटवर्क में जोड़ा जाएगा और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 175 से अधिक स्वैप स्टेशनों तक उनकी पहुंच होगी.
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क में से एक, बैटरी स्मार्ट ने भारत के अग्रणी शेयर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप ज़िप्प इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी की घोषणा की है. इस साझेदारी के माध्यम से, 2,000 ज़िप्प इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को बैटरी स्मार्ट के नेटवर्क में जोड़ा जाएगा, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन सवारों को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 175 से अधिक स्वैप स्टेशनों तक पहुंच प्राप्त होगी. दोनों कंपनियों की संयुक्त घोषणा के मुताबिक, 200 इलेक्ट्रिक वाहनों का परीक्षण पहले से ही चल रहा है. बैटरी स्मार्ट का अद्वितीय बैटरी-एज़-ए-सर्विस मॉडल Zypp इलेक्ट्रिक के परिचालन को बढ़ाते हुए अपने पूंजीगत व्यय (CAPEX) को कम करने में मददगार साबित होगा.
