
ज़मानत मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को पुलिस के सामने हाजिर होने का निर्देश
NDTV India
नारायण राणे जो कि भाजपा के नेता हैं, जुलाई में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे. वे पिछले 20 वर्षों में गिरफ्तार होने वाले पहले केंद्रीय मंत्री हैं. उनकी गिरफ्तारी सहयोगी दल से प्रतिद्वंद्वी बनी शिवसेना और भाजपा के बीच विवाद का नया कारण बन गई है.
केन्दीय मंत्री नारायण राणे को महाड की मजिस्ट्रेट कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मुंबई पहुंच गए हैं. कल दोपहर में रायगढ़ से उन्हें गिरफ्तार किया गया था. नारायण राणे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी (सीएम उद्धव को थप्पड़ मारने) का आरोप है. इधर, नासिक पुलिस ने उन्हें नोटिस भेज कर 2 सितंबर को थाने में पेश होने को कहा है. जमानत के बाद अब उनके वकील बॉम्बे हाइकोर्ट में आज फिर से FIR खारिज करने की अर्ज़ी देकर सुनवाई की मांग करेंगे. नारायण राणे पर पुणे, नासिक, ठाणे और महाड में कुल 4 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. हो सकता है सभी मामलों की जांच को एक साथ करने की मांग करें. बता दें कि मुंबई पहुंचने के बाद राणे के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.मंगलवार को राणे के घर के बाहर शिवसेना और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई थी.More Related News
