
जवाहरलाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी देश के आदर्श नेता हैं: नितिन गडकरी
The Wire
एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकतंत्र में विपक्ष की ज़रूरत पर बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र की गाड़ी के दो पहिए सत्तापक्ष और विपक्ष हैं. विपक्ष को मज़बूत होना चाहिए और सत्तापक्ष पर उसका अंकुश बना रहना चाहिए. नेहरू हमेशा वाजपेयी जी का सम्मान करते थे और कहते थे कि विपक्ष भी आवश्यक है.
नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जवाहरलाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी को देश के आदर्श नेता बताते हुए कहा कि सभी दलों को आत्मनिरीक्षण और लोकतांत्रिक मर्यादा का पालन करना चाहिए. न्यूज़ नेशन चैनल के एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा, ‘जवाहर लाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी हिंदुस्तान के दो आदर्श नेता हैं. दोनों कहते थे कि हम हमेशा अपनी लोकतांत्रिक मर्यादा का पालन करेंगे.’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘अटल जी की विरासत हमारी प्रेरणा है. नेहरू ने भी लोकतंत्र के लिए बहुत काम किया.’ गडकरी ने हाल ही में खत्म हुए संसद के मानसून सत्र, जो कृषि कानून, पेगासस स्पायवेयर और डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर विपक्ष के लगातार विरोध को लेकर भी बात की.More Related News
