
जल्द भारत लाया जाएगा Mehul Choksi? कुछ ही देर में डोमिनिका कोर्ट में होगी सुनवाई
Zee News
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसे के प्रत्यर्पण को लेकर डोमिनिका हाई कोर्ट (Dominica High Court) में आज फिर सुनवाई होगी. भारतीय अधिकारियों की एक टीम डोमिनिका में ही डेरा डाले हुए है.
नई दिल्ली: भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को डोमिनिका (Dominica) से प्रत्यर्पण की कोशिशों तेज हो गई हैं. डोमिनिका हाई कोर्ट (Dominica High Court) में आज फिर मामले की सुनवाई होगी. भारतीय अधिकारियों की एक टीम डोमिनिका में ही डेरा डाले हुए है. इधर, मेहुल चोकसी के प्रत्यार्पण को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. India remains steadfast in its efforts that fugitives are brought back to India. He is currently in the custody of Dominica with some legal proceedings underway. We will continue to ensure he is brought to back India: MEA Spox when asked about fugitive diamantaire Mehul Choksi विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत इस बात पर कायम है कि भगोड़ों को देश वापस लाया जाए. भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भगोड़ों को भारत वापस लाने के अपने प्रयासों में भारत अडिग है. मेहुल चोकसी डोमिनिका की हिरासत में है और कुछ कानूनी कार्यवाही चल रही है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उसे भारत वापस लाया जाए.
Bulsae-4 missile North Korea weapons: उत्तर कोरिया ने दुनिया के सबसे खतरनाक टैंक रोधी हथियारों में से एक 'बुलसे-4' (Bulsae-4) का उत्पादन कई गुना बढ़ाने का फैसला किया है. यूक्रेन के युद्ध के मैदान में अपनी ताकत का लोहा मनवाने के बाद, अब यह मिसाइल और भी घातक होकर सामने आई है. इसे 'फायर एंड फॉरगेट' यानी 'दागो और भूल जाओ' हथियार कहा जाता है, जो पलक झपकते ही बड़े से बड़े टैंक को लोहे के कबाड़ में बदल देता है.

SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.




