
जल्द आने वाली किआ कारेंस एमपीवी की प्री-बुकिंग शुरु की गई
NDTV India
किआ इंडिया ने घोषणा की है कि कारेंस तीन-रो के लिए प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है, जिसकी टोकन राशि रु. 25,000 है.
किआ इंडिया ने घोषणा की है कि कारेंस तीन-रो एसयूवी के लिए प्री-बुकिंग आज यानि 14 जनवरी, 2022 से शुरू हो गई है. ग्राहकों को कार बुक करने के लिए ₹ 25,000 टोकन राशि चुकानी होगा होगी. कार को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ पूरे भारत में कंपनी की सभी डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है. 7-सीटर एमपीवी ने दिसंबर 2021 में अपनी वैश्विक शुरुआत की और यह बाज़ार में Hyundai Alcazar, Tata Safari, MG Hector Plus और Mahindra XUV700 को टक्कर देगी.
More Related News
