
जल्द आएगा EGW Capital का ICO, छोटे निवेश को बड़ा मुनाफा कमाने का मिलेगा मौका
Zee News
छोटे निवेश से बड़ा मुनाफा कमाने का मिलेगा मौका जल्दी ही मिलेगा लेकिन ऐसा निवेश उन्हें बेहद सोच-समझकर करना चाहिए.
नई दिल्ली: आज के दौर में हर इंसान के लिए निवेश बहुत जरूरी चीज हो गई है. भले ही छोटा सा निवेश किया जाए और किसी भी क्षेत्र में किया जाए, मुनाफे का सौदा होता है. लोग सोने में निवेश करते हैं, प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं, म्यूचुयल फंड, शेयर बाजार और क्रिप्टो में निवेश करते हैं. वहीं अब लोगों के पास आईसीओ यानि इनिशियल कॉइन ऑफरिंग में भी निवेश का मौका है. ब्लॉकचैन इन्वेस्टमेंट बैंक EGW Capital जल्द ही अपना Initial Coin Offering (ICO) लेकर क्रिप्टो बाजार में उतरेगी. कम्पनी आईसीओ के पहले फेज के जरिए 50-70 करोड़ रुपए रीटेल मार्केट से जुटाएगी, हालांकि पूरा आईसीओ लगभग 550 करोड़ रुपए तक का होगा जोकि 6-12 महीने में पूरा किया जायगा. पिछले कुछ समय से करोना महामारी के चलते आईसीओ को स्थगित किया गया था. कंपनी का आईसीओ निवेशकों को छोटे निवेश से बड़ा मुनाफा कमाने का मौका देगा.More Related News
