
जल्दी Body बनाने की सनक में Former Soldier ने किया कुछ ऐसा, जान पर बन आई
Zee News
यदि आप भी जल्दी बॉडी बनाने की चाहत में कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. रूस में रहने वाले एक शख्स को ये सनक बेहद भारी पड़ी. अब उस पर मौत का खतरा मंडरा रहा है. डॉक्टर उसकी दूसरी सर्जरी करने की तैयारी कर रहे हैं.
मॉस्को: बॉडी बनाने की चाह में कभी-कभी लोग कुछ ऐसा कर जाते हैं कि जान पर बन आती है. रूस में रहने वाले एक शख्स के साथ भी यही हुआ. पूर्व सैनिक और बॉडी बिल्डर को डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अपनी इस सनक के चलते उसकी मौत भी हो सकती है. दरअसल, किरिल टेरेशिन नामक इस पूर्व सैनिक ने पेट्रोल जेली (Petroleum Jelly) के इंजेक्शन लगवा लिए थे, ताकि जल्दी से बाइसेप्स बन जाएं. हालांकि, उसका यह दांव उल्टा पड़ गया.
'डेली मेल' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 25 वर्षीय किरिल टेरेशिन (Kirill Tereshin) को बॉडी (Body) बनाने का बहुत शौक है. वह इसके नए-नए तरीके खोजता रहता है. एक दिन उसने अपने हाथों में पेट्रोल जेली के इंजेक्शन लगवा लिए. कुछ समय बाद उसने कई और इंजेक्शन लगवा लिए, ताकि जल्द से जल्द बाइसेप्स (Biceps) बन जाएं. पहले तो इसका असर दिखाई दिया, लेकिन कुछ समय बाद इसके साइड इफेक्ट सामने आने लगे.
