
जर्मन मीडिया संस्थान से जुड़े पत्रकार की तलाश में तालिबान ने रिश्तेदार की हत्या की
The Wire
जर्मनी के पब्लिक ब्रॉडकास्टर डॉयचे वेले (डीडब्ल्यू) ने कहा है कि इसके अलावा पत्रकार के एक अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि अन्य बचकर निकलने में कामयाब रहे. तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान में डॉयचे वेले के तीन अन्य पत्रकारों के घरों पर भी छापेमारी की थी. डीडब्ल्यू ने कहा है कि यह स्पष्ट है कि तालिबान पहले से ही काबुल और अन्य प्रांतों में पत्रकारों की तलाश कर रहे हैं. हमारे पास समय नहीं है.
बर्लिनः अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों ने जर्मनी के पब्लिक ब्रॉडकास्टर डॉयचे वेले (डीडब्ल्यू) के पत्रकार के एक रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉयचे वेले ने गुरुवार को बताया कि तालिबानी आतंकी घर-घर जाकर पत्रकार की तलाशी कर रहे थे. हालांकि, पत्रकार अब जर्मनी में काम करता है. डॉयचे वेले ने घटना की अधिक जानकारी दिए बिना कहा कि इसके अलावा पत्रकार के एक अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि अन्य बचकर निकलने में कामयाब रहे. डॉयचे वेले के महानिदेशक पीटर लिम्बर्ग ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि इससे अफगानिस्तान में मीडियाकर्मियों और उनके परिवारों के ऊपर मंडरा रहे खतरे का पता चलता है.More Related News
