
जरूरी जानकारी! इन App से पाएं वैक्सीन सेंटर और स्लॉट की जानकारी
Zee News
देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जोरों पर है. आप भी इस इंतजार में होंगे कि आपको वैक्सीन कब लगें लेकिन cowin और Aarogya Setu पर आपको स्लॉट नहीं मिल पा रहा है. पर अब निश्चिंत हो जाईए.
नई दिल्ली: देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जोरों पर है. आप भी इस इंतजार में होंगे कि आपको वैक्सीन कब लगें लेकिन cowin और Aarogya Setu पर आपको स्लॉट नहीं मिल पा रहा है. पर अब निश्चिंत हो जाईए. हम आपको कुछ ऐसे एप और वेबसाइट की जानकारी देने जा रहे हैं जहां आप वैक्सीन सेंटर और वहां उपलब्ध स्लॉट के बारे में जानकारी पा सकते हैं. हालांकि एक बात ध्यान रखने की है कि आप इन थर्ड पार्टी वेबसाइट से सिर्फ वैक्सीन सेंटर और स्लॉट के बारे में जान सकते हैं लेकिन आपको बुकिंग cowin पोर्टल से ही करनी होगी. Getjab.in वैक्सीन ट्रैकर Getjab.in में आपको अपना नाम, जिला और ईमेल आईडी दर्ज करनी है. इसके बाद ट्रैकर आपके नजदीकी खाली स्लॉट के बारे में जानकारी देगा.More Related News
