
जरूरी खबरः अगर आपके पास है इस मॉडल का फोन तो नहीं चला सकेंगे Whatsapp
Zee News
Whatsapp को लेकर बड़ी खबर आई है. कुछ मॉडल पर व्हाट्सएप नहीं चल पाएगा. अगर आप भी ये मॉडल इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपको जाननी बहुत जरूरी है.
नई दिल्ली: व्हाट्सएप (Whatsapp) आज की सबसे बड़ी जरूरतों में से एक बन गया है. ज्यादातर लोग मैसेज और कॉलिंग के लिए व्हाट्सएप का ही इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब व्हाट्सएप को लेकर बड़ी खबर आई है. कुछ मॉडल पर व्हाट्सएप नहीं चल पाएगा. अगर आप भी ये मॉडल इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपको जाननी बहुत जरूरी है. इन मॉडल्स पर नहीं चलेगा Whatsapp व्हाट्सएप एफएक्यू सेक्शन की जानकारी के मुताबिक, 1 नवंबर से कुछ आईफोन (i phone) और एंड्रॉइड स्मार्टफोन (android smartphone) के लिए व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा. लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (instant messaging apps) ने बताया है कि व्हाट्सएप 1 नवंबर से कई पुराने मॉडल के स्मार्टफोन्स पर काम नहीं करेगा. यानी 2 महीने बाद फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाला टेक्स्टिंग प्लेटफॉर्म एंड्रॉएड 4.0.3 आइसक्रीम सैंडविच, आईओएस 9 और काईओएस 2.5.0 पर चलने वाले सिस्टम को सपोर्ट करना बंद कर देगा.More Related News
