
जयपुर में महिला की हत्या पर बवाल, डटे हजारों ग्रामीण; मौके पर 400 पुलिसकर्मी भी मौजूद
Zee News
Ruckus Over Murder Of Woman In Jaipur: पीड़ित परिवार 25 लाख रुपये के मुआवजे, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है.
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में जयपुर (Jaipur) के ग्रामीण इलाके में एक महिला की हत्या पर बड़ा बवाल हो गया है. बीते मंगलवार को खतेपुरा में दिन-दहाड़े एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या के बाद से 22 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के लिए महिला के शव को ले जाने नहीं दिया है. पुलिस लगातार ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है.
बता दें कि ब्राह्मण समाज के नेता और हजारों की तादात में ग्रामीण रातभर घटनास्थल पर डटे रहे. वो अब भी हटने के लिए तैयार नहीं हैं. सुरक्षा के मद्देनजर करीब 400 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं. आरएसी बल भी मौके पर तैनात किया गया है.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










