जम्मू-कश्मीरः परिसीमन आयोग की कार्यवाही में भागीदारी पर आज फैसला करेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस
ABP News
जम्मू -कश्मीर में परिसीमन आयोग की कार्यवाही में पार्टी की भागीदारी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस आज फैसला करेगी. पार्टी ने इस मुद्दे पर शनिवार को चर्चा की. फारूक अब्दुल्ला पार्टी के निर्णय की घोषणा करेंगे.
श्रीनगरः नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू कश्मीर में परिसीमन आयोग की कार्यवाही में पार्टी की भागीदारी पर आज फैसला ले सकती है. पार्टी के एक नेता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस बारे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला नेशनल कॉन्फ्रेंस के निर्णय की घोषणा करेंगे. पार्टी नेता ने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इस मुद्दे पर शनिवार को चर्चा की. आयोग की कार्यवाही में भाग लेने पर दो बैठकें श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस मुख्यालय में पार्टी के महासचिव अली मोहम्मद सागर और नासिर असलम वानी की अध्यक्षता में हुई थीं. नेता ने कहा कि मामले के संबंध में पार्टी के सभी नेताओं से सुझाव लिए गए और बाद में पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को अवगत कराया गया.More Related News