)
जमीन पर नहीं रखती कदम! अंधविश्वास या सच्चाई... इस देश में जिंदा लड़की को बुलाते हैं देवी
Zee News
Living Goddess Kumari Nepal: भगवान को लेकर सभी देशों की अलग मान्यताएं हैं. कुछ देशों में कई अजीब प्रथाएं भी देखने को मिलती हैं. भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी ऐसी ही एक प्रथा है. आइये इस खास प्रथा के बारे में जानते हैं.
Living Goddess Kumari Nepal: क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी लड़की को देवी मानकर लोग उसकी पूजा करते हों. इतना ही नहीं बल्कि उस लड़की को जमीन पर पैर रखने की अनुमति ना हो. आज हम ऐसी ही एक प्रथा के बारे में बात करेंगे.
More Related News
