
जब Rekha को मिला था ‘नेशनल वैंप’ का तमगा, लोगों ने पोस्टर तक को कर दिया था काला
ABP News
When Rekha got the title of National Vamp: रेखा (Rekha) के दुपट्टे से लटक कर मुकेश ने अपनी जान दे दी थी. उनके निधन के बाद रेखा (Rekha) को मुकेश की मौत का ज़िम्मेदार ठहराया गया.
When Rekha got the title of National Vamp: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं. कई एक्टर्स के साथ उनका नाम जुड़ा, लेकिन आज भी रेखा (Rekha) अपनी ज़िंदगी में बिल्कुल अकेली हैं. हालांकि, एक वक्त ऐसा भी आया था कि जब लोगों ने उन्हें 'नेशनल वैंप' का खिताब दे डाला था.
दरअसल, रेखा (Rekha) ने साल 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. हालांकि, दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और कुछ महीनों के बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया था. वहीं, 2 अक्टूबर को उनके पति मुकेश अग्रवाल (Mukesh Agarwal) ने खुदकुशी कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मिताबिक, रेखा (Rekha) के दुपट्टे से लटक कर मुकेश ने अपनी जान दे दी थी. उनके निधन के बाद रेखा (Rekha) को मुकेश की मौत का ज़िम्मेदार ठहराया गया. लोग उन्हें नफरत भरी आखों से देखने लगे थे. इतना ही नहीं उस वक्त रेखा (Rekha) को लोगों ने नेशनल वैंप का तमगा भी दे दिया था.
