
जब Mandira Bedi और R Madhavan के शो Ghar Jamai की वजह से छिड़ गई थी दो चैनलों में लड़ाई
ABP News
अनंत महादेवन का मशहूर टीवी शो 'घर जमाई' (Ghar Jamai) 90 के दशक में बहुत हिट रहा था. इस कॉमेडी शो में आर माधवन (R Madhavan), मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) और सतीश शाह मुख्य भूमिकाओं में थे...
R Madhavan, Mandira Bedi Ghar Jamai: 90 के मशहूर कॉमेडी शो 'घर जमाई' (Ghar Jamai) में आर माधवन (R Madhavan), सतीश शाह (Satish Shah) और मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने लीड रोल निभाया था. शो का पहला एपिसोड जुलाई 1997 में ज़ी टीवी पर प्रसारित हुआ था. 'घर जमाई' की कहानी एक उत्तर भारतीय ससुर के इर्द-गिर्द घूमती है, ससुर की भूमिका सतीश शाह ने निभाई थी. साथ ही साउथ इंडियन दामाद के रूप में आर माधवन (R Madhavan) को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. दोनों के बीच मनमुटाव और एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश ने इस शो को और मजेदार बना दिया था. वहीं माधवन की पत्नी 'चांदनी' का किरदार निभाया था मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने. A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)More Related News
