
जब शाहरुख खान ने Sidharth Shukla को बताया था 'शरीफ'
AajTak
शाहरुख ने सिद्धार्थ और सना को अलग किया और उन्हें आश्चर्य से देखा. सना को गले लगाने के बाद शाहरुख ने सिद्धार्थ से कहा, "तुम शरीफ हो, मैंने नोट कर लिया है. तुमने ज्यादा मेरे सामने तो बदतमीजी नहीं की." शाहरुख द्वारा तारीफ सुनने के बाद सिद्धार्थ खुश नजर आए थे. सिद्धार्थ हालांकि शो के 11वें हफ्ते में बाहर हो गए थे.
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया. साल 2013 में एक्टर शाहरुख खान ने सिद्धार्थ को ऑनस्क्रीन बेटी एक्ट्रेस सना सईद के साथ डांस करने पर जेंटलमेन बताया था. साल 2013 में झलक दिखला जा सीजन-6 में शाहरुख खान बतौर गेस्ट शामिल हुए थे, जबकि उसमें सिद्धार्थ शुक्ला एक कंटेस्टेंट थे. सिद्धार्थ के निधन के बाद शो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान एक्टर को टीज करते हुए दिख रहे हैं और उन्होंने सना सईद के साथ बातचीत भी की है. सना ने 'कुछ-कुछ होता है' में उनकी बेटी की भूमिका निभाई थी. वीडियो में सना की परफॉर्मेंस के बाद शाहरुख खान स्टेज पर चले गए थे.More Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












