जब मैदान पर रवि शास्त्री और सचिन तेंदुलकर को आया गुस्सा, जानिए क्रिकेट इतिहास के 3 सबसे बड़े झगड़े
ABP News
क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें दोनों ही टीम के खिलाड़ी प्रतिस्पर्धी भावना के साथ खेलते हैं. लेकिन कई बार ऐसे मौके आते हैं जब शांत रहने वाले खिलाड़ी भी दूसरे खिलाड़ियों से भिड़ जाते हैं.
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों को आपने बहस या नोकझोंक करते हुए देखा होगा. वेकिन आज हम आपको क्रिकेट इतिहास के कुछ ऐसे झगड़ों के बारे में बताएंगे, जब मैदान पर कूल रहने वाले खिलाड़ियों को भी गुस्सा आ गया. इनमें रवि शास्त्री और सचिन तेंदुलकर से लेकर पार्थिव पटेल जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. रवि शास्त्री को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दी थी सिर फोड़ने की धमकीवर्तमान में भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री जब क्रिकेट के मैदान पर उतरते थे तब वह हमेशा शांत रहते थे. लेकिन एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेल रहे थे, तब ऑस्ट्रेलिया के माइक व्हिटनी नाम के खिलाड़ी ने रन लेने के दौरान उन्हें सिर फोड़ने की धमकी दी थी. माइक व्हिटनी उस मैच में 12वें खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे थे. ऐसे में रवि शास्त्री ने कहा कि अगर तुम धमकी देने के बजाय अच्छी गेंदबाजी करते तो 12 खिलाड़ी नहीं होते. आपको जानकर हैरानी होगी कि माइक व्हिटनी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज थे जिन्हें अपने पूरे करियर में सिर्फ 12 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला.More Related News