
जब पाकिस्तान में OIC की बैठक चल रही थी तब भारत में क्या तय हुआ
BBC
अफ़ग़ानिस्तान के हालात को लेकर जब पाकिस्तान में इस्लामी देशों के प्रतिनिधि जुटे थे, तभी नई दिल्ली में भारत की अगुवाई में मध्य एशिया के देश इसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे.
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रविवार को ऑर्गनाइज़ेशन फ़ॉर इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के सदस्य देश अफ़ग़ानिस्तान के मानवीय संकट और आर्थिक दिक़्क़तों पर चर्चा कर रहे थे.
तभी इन्हीं मुद्दों पर नई दिल्ली में भारत की मेजबानी में भी एक सम्मेलन चल रहा था.
मध्य एशियाई देशों के पांच विदेश मंत्रियों ने नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अध्यक्षता में तीसरे भारत-मध्य एशिया डायलॉग में भाग लिया. इनमें उज़्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कज़ाख़स्तान, ताजिकिस्तान और किर्गिस्तान शामिल हैं.
इस दौरान भारत और मध्य एशिया के बीच व्यापारिक और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी पर बात हुई और इसके साथ-साथ अफ़ग़ानिस्तान के हालात पर भी विस्तार से चर्चा हुई.
भारत और पांचों मध्य एशियाई देशों ने एक साझा बयान जारी करते हुए कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन का इस्तेमाल आतंकी हमलों के लिए नहीं होना चाहिए और साथ ही इस बयान में अफ़ग़ान लोगों को तुरंत मानवीय सहायता मुहैया कराने को लेकर भी वादा किया गया है.
