
जब नरगिस फाखरी को लोगों ने समझ लिया था प्रेग्नेंट, बताया किस वजह से हुई थीं बॉडी शेमिंग का शिकार
ABP News
फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंथ से थोड़ी दूरी बना चुकीं नरगिस फाखरी ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं.
फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंथ से थोड़ी दूरी बना चुकीं नरगिस फाखरी ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं. नरगिस ने बताया कि जब वो भारत आई थीं तब वो बहुत पतली थीं और जब उनका वज़न बढ़ा तो लोगों ने उन्हें प्रेग्नेंट समझ लिया. हाल ही में लैकमे फैशन वीक का हिस्सा बनीं नरगिस ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि लोग आपसे एक निश्चित लुक और अपीयरेंस की उम्मीद करते हैं, ऐसे में उस लुक को मैंटेन करने का प्रेशर रहता है'.
'मैं जब पहली बार भारत आई थी तब मैं बहुत पतली थी सबने मुझसे कहा कि वजन बढ़ाने की ज़रूरत है. लेकिन मैंने इसे मैंटेन कर के रखा. मैं स्वाभाविक रूप से पतली हूं. बाद में मेरा थोड़ा सा वज़न बढ़ गया तो लोगों ने कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं, जो कि मुझे लगा कि फनी नहीं था, लेकिन बहुत फनी था. ये सब सुनकर पहले मुझे बहुत हर्ट हुआ, लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि ये मेरा काम है कि मैं अपना ख्याल रखूं. फिर मैंने अपना थोड़ा वज़न घटाया. वर्कआउट किया और दोबारा से अपनी बॉडी शेप में लाई'.
