
...जब दुबई की फ्लाइट में भारतीय कारोबारी ने अकेले किया सफर
NDTV India
ओबेरॉय ने बुधवार को एयर इंडिया की फ्लाइट से पंजाब के अमृतसर से दुबई के लिए उड़ान भरी थी. फ्लाइट क्रू के अलावा वो प्लेन में इकलौते यात्री थे.
सयुंक्त अरब अमीरात ( UAE) में बिजनेस करने वाले एक भारतीय कारोबारी को अपने पूरे जीवन का सबसे शानदार अनुभव तब हुआ जब उन्हें एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में इकलौते यात्री के रूप में सफर करने का मौका मिला. अपने इस अनुभव को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि वो एक 'महाराजा' जैसा महसूस कर रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस भारतीय कारोबारी का नाम एसपी सिंह ओबेरॉय, जिनके पास यूएई का 10 साल का गोल्डन वीजा है. ओबेरॉय ने बुधवार को एयर इंडिया की फ्लाइट से पंजाब के अमृतसर से दुबई के लिए उड़ान भरी थी. फ्लाइट क्रू के अलावा वो प्लेन में इकलौते यात्री थे.More Related News
