
जब डिंपल से शादी करने चले राजेश खन्ना ने गर्लफ्रेंड को चिढ़ाने के लिए उसके घर के सामने किया था कुछ ऐसा, बेहद मशहूर है ये किस्सा
ABP News
राजेश खन्ना का दिल आया था एक्टर और मॉडल अंजू महेन्द्रू पर, कहते हैं कि काका उनसे बेतहाशा प्यार करते थे.
बात आज इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की जिनसे जुड़े किस्से आज भी इंडस्ट्री में सुने और सुनाए जाते हैं. राजेश खन्ना के पीछे उनके फैन्स पागल रहते थे और उनसे जुड़ी एक कहावत उस दौर में काफी चर्चित थी. कहावत थी कि 'ऊपर आका और नीचे काका’, लड़कों में जहां राजेश खन्ना जैसी हेयरस्टाइल रखने का क्रेज़ था. वहीं, लड़कियों में उनके प्रति दीवानगी कुछ ज्यादा ही थी. कहते हैं कि लड़कियां राजेश खन्ना की कार को चूमकर लाल कर दिया करती थीं. हालांकि, राजेश खन्ना का दिल आया था एक्टर और मॉडल अंजू महेन्द्रू पर, कहते हैं कि काका उनसे बेतहाशा प्यार करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंजू महेन्द्रू और राजेश खन्ना का अफेयर पूरे सात सालों तक चला था लेकिन इनकी शादी नहीं हो सकी थी. बताते हैं कि राजेश खन्ना चाहते थे कि अंजू महेन्द्रू शादी करके सैटल हो जाएं और एक्टिंग छोड़ दें लेकिन अंजू मॉडर्न महिला थीं और एक्टिंग उनका ड्रीम था जिसे वे किसी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहती थीं.
