
जब छक्का लगाने पर मिले 8 रन, भारत को मलेशिया के खिलाफ भी झेलनी पड़ी थी हार
ABP News
Cricket Tournament of 1996: साल 1996 में क्रिकेट के सुपर-8 टूर्नामेंट (Super 8 Tournament) का आयोजन मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में किया गया था.
Super-8 Cricket Tournament 1996: क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में तमाम ऐसे किस्से हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे. क्या आपने कभी सोचा है कि आठ खलाड़ियों के साथ क्रिकेट टीम बनाई जा सकती है या छक्का मारने पर 8 रन दिए जा सकते हैं? सुनकर मजाक लग रहा होगा. लेकिन आज आपको कुछ ऐसा ही दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं. दरअसल, एक बार ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट (Cricket Tournament) का भी आयोजन हुआ, जिसमें हर टीम में सिर्फ 8 खिलाड़ी शामिल किए गए और हर छक्के पर 8 रन दिए गए. यह सभी के लिए काफी अनोखा, लेकिन दिलचस्प अनुभव रहा. साल 1996 में हुआ था सुपर-8 टूर्नामेंटक्रिकेट के इतिहास में सन 1996 में एक अनोखा टूर्नामेंट आयोजित किया गया, जिसका नाम सुपर-8 टूर्नामेंट था. इसका आयोजन मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में किया गया था. इस टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया समेत कई टीमों ने हिस्सा लिया था. खास बात यह रही कि इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमें 8 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरीं. इसके अलावा इसका एक और नियम था कि हर छक्का पर 8 रन दिए जाते थे. इसके अलावा हर मैच 14 ओवर का हुआ.More Related News
