
जब एक शर्ट को लेकर डायरेक्टर ने Rajkumar को टोक दिया था, करारा जवाब देकर ऐसे की थी सुपरस्टार ने बोलती बंद
ABP News
When the director interrupted Rajkumar about a shirt:राजकुमार की एक्टिंग और दमदार डायलॉग डिलिवरी ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. वहीं, एक्टर मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में सुपरस्टार राजकुमार से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया था.
When the director interrupted Rajkumar about a shirt: बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी और अपनी शानदार एक्टिंग के ज़रिए लाखों दिलों पर राज करने वाले राजकुमार (Rajkumar) ने सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते थे बल्कि रीयल लाइफ में भी वो अपने अंदाज़ से सुर्खियां बटोरते थें. वहीं, एक बार उनकी फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर ने ऐसा नाराज़ किया कि राजकुमार (Rajkumar) ने उनकी बोलती ही बंद कर दी थी और इस बात का खुलासा एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने एक इंटरव्यू में किया था.
दरअसल, मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में फिल्म 'बेताज बादशाह' की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कहा था, 'हम सब लोग बैठे हुए थे तभी अचानक राजकुमार ने मुझसे कहा मुकेश फिल्म में शत्रु जी और तुम्हारे सीन हैं?' इसपर मैंने सवाल किया, 'मैं भी आपसे ये पूछना चाहूंगा कि फिल्म में आपके सीन हैं या नहीं?' क्योंकि फिल्म बंट गई थी, मेरे और राजकुमार जी के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा भी फिल्म से जुड़ गए थे.' इसके अलावा मुकेश ने कहा, 'उनके जैसा कोई एक्टर हो नहीं सकता. राजकुमार जी और मेरे सीन जब शूट हो रहे थे, उसी दौरान उन्होंने सूट पहना हुआ था और शर्ट थोड़ी सी बाहर निकल रही थी. जैसे ही टेक शुरू हुआ तो फिल्म का असिस्टेंट डायरेक्टर उनके पास आया और कहने लगा, आपकी शर्ट बाहर है सर. ये सुनकर वो एक पल भर के लिए रुके और बोले, जानी लोग हमारे सुट को नहीं, हमें देखेंगे'.
