)
जंग का नया मैदान! वर्चुअल दुनिया में चलेगी असली डॉगफाइट; फाइटर जेट्स और पायलट खुद को करेंगे ट्रेंड
Zee News
Metaverse Fighter Jet Training: दुनिया आज के समय में काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. अब एक ऐसा दौर आ चुका है जहां सैन्य क्षेत्र में कोई भी चीज नामुमकिन नहीं लगती है. दुनिया में कई ऐसे देश हैं जिन्होंने वे तकनीकें दुनिया के सामने लाई हैं जो कभी मुमकिन लगती थीं. लेकिन यह सवाल अभी भी है कि क्या क्या फाइटर जेट और पायलट मेटावर्स में डॉगफाइटिंग की ट्रेनिंग कर सकते हैं?
Metaverse Fighter Jet Training: आज के समय में दुनिया काफी ज्यादा तेजी से डिजिटल और एआई टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रही है. आज के समय में आसमान की ऊंचाइयों में लड़ने वाले पायलट वर्चुअल दुनिया में भी लड़ाई को सीख रहे हैं. यह टेक्नोलॉजी आने वाले समय में हवाई जंग की ट्रेनिंग का भविष्य बन रहा है. इस रिपोर्ट में हम आपके बताएंगे कि मेटावर्स क्या होता है और फाइटर जेट और पायलट मेटावर्स में कैसे डॉगफाइट की ट्रेनिंग कर सकते हैं. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .
