)
छत्रपति संभाजी महाराज ने नहीं मानी थी औरंगजेब की ये तीन शर्ते, युद्ध में कभी नहीं हारे, फिर एक दिन मिला धोखा
Zee News
Chhaava Trending Movie: छत्रपति संभाजी महाराज ने मराठा साम्राज्य की रक्षा के लिए कई लड़ाइयां लड़ीं. उन्होंने मुगलों, जंजीरा के सिद्दियों, पुर्तगालियों और अन्य दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई लड़ी.
Chhatrapati Sambhaji Maharaj Battles: छत्रपति संभाजी महाराज एक बहादुर मराठा शासक थे, जिन्होंने सिद्दियों, मुगलों और पुर्तगालियों सहित कई दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. उन्होंने अपने पिता छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा शुरू किए गए हिंदवी स्वराज के सपने को जारी रखा. अपने नौ साल के शासनकाल में, उन्होंने लगभग 120 लड़ाइयां लड़ीं और कभी एक भी नहीं हारी. आज हम छत्रपति संभाजी महाराज द्वारा लड़ी गई लड़ाइयों पर नजर डालेंगे.

AMCA Mark-2 Engine: भारत को AMCA फाइटर जेट के लिए सैफ्रान एक ऐसा इंजन देगा, जो AMCA मार्क-2 में फिट बैठ जाए. यह एक ऐसा ताकतवर इंजन होगा, जो बिना आफ्टरबर्न सूपरक्रूज उड़ान भरेगा. इस इंजन का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जब भी भारत 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट बनाएगा तो इसी इंजन को अपग्रेड करके इस्तेमाल कर सकता है.

Bharat Ki Udaan 2.0: देश की राजधानी दिल्ली में जी भारत द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारत की उड़ान 2.0 में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पंजाब की शिक्षा व्यवस्था व सुधार के किए जा रहे प्रयासों पर मुखर होकर बातचीत की. साथ ही बताया कि कैसे गांव के सहयोग से ड्रग्स माफियाओं पर पंजाब सरकार शिकंजा कस रही है.

IAF on SU-57: भारत की तरफ से SU-57 डील को लेकर रूस को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत 114 राफेल खरीदने पर फोकस कर रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह रूस का युद्ध में होना है. हालांकि रूस को भारत निराश नहीं करेगा. इसलिए 40 से 60 SU-57 खरीदेगा, जिससे भारत के पास भी स्टेल्थ क्षमता मौजूद रहे. साथ ही AMCA के आने तक 4 और 5 वीं पीढ़ी के गैप को भर सके.










