छत्तीसगढ़ में 15121 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की हुई पुष्टि, जानें किस शहर में कितने मरीज
NDTV India
छत्तीसगढ़ में अब तक 4,71,994 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अबतक 3,57,668 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, फिलहाल1,09,139 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में 5187 मरीजों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 98,921 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 1319 लोगों की मौत हुई है.
Chhattisgarh Coronavirus: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 15,121 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 4,71,994 हो गई है. राज्य में यह पहली बार है जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आए हैं. राज्य में मंगलवार को 116 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 4023 लोगों ने पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 156 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से 24 घंटे के दौरान 109 लोगों की तथा पिछले दिनों 47 लोगों की मौत हुई है.More Related News