छत्तीसगढ़ के बस्तर में कोरोना ने दो मासूमों के सिर से छीन लिया मां-बाप का साया
NDTV India
ये तस्वीर ख़बर थी या सहज भाव के आंसू, इसे कैसे लिखता एक बच्ची के बाप के तौर पर या बतौर पत्रकार, दो छोटे बच्चे दिखे एक पेड़ के नीचे गुमसुम छत्तीसगढ़ में जगलपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूर बास्तानार में. कहानी बतानी तो होगी... भाव भी हैं तथ्य भी, बस्तर से आई इस तस्वीर में तथ्य ये है कि कोरोना ने दो मासूम बच्चों के सिर से मां-बाप का साया छीन लिया.
ये तस्वीर ख़बर थी या सहज भाव के आंसू, इसे कैसे लिखता एक बच्ची के बाप के तौर पर या बतौर पत्रकार, दो छोटे बच्चे दिखे एक पेड़ के नीचे गुमसुम छत्तीसगढ़ में जगलपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूर बास्तानार में. कहानी बतानी तो होगी... भाव भी हैं तथ्य भी, बस्तर से आई इस तस्वीर में तथ्य ये है कि कोरोना ने दो मासूम बच्चों के सिर से मां-बाप का साया छीन लिया. बास्तानार में भागीरथी ओगरे कोरोना संक्रमित हुए, डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. इसी दौरान उनकी पत्नी संतोषी ओगरे भी संक्रमित हो गईं. उनका घर पर इलाज चल रहा था. शनिवार रात भागीरथी ओगर की अस्पताल में ही मौत हो गई, रविवार सुबह घर में पत्नी चल बसीं, बच्चों ने उठाने की कोशिश की मां नहीं उठी. मकान मालिक ने देखा... मासूम बच्चे पेड़ के नीचे घंटों खड़े रहे लेकिन संक्रमण के डर से मदद के लिए कोई पास नहीं आया. कोडेनार थाना प्रभारी संतोष सिंह नहीं डरे, आए तो बच्चों को खाना खिलाया फिर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हुई.More Related News