
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हमला, ITBP के दो जवान शहीद, AK-47 रायफल भी लूटे
NDTV India
शहीद होने वाले जवान आईटीबीपी की 45वीं बटालियन के ई कम्पनी के जवान थे. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी जानकारी दी है.
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक नक्सली हमले में आईटीबीपी के दो जवान हुए शहीद हो गए हैं. घाच लगाए नक्सलियों ने कडेमेटा कैम्प से 600 मीटर की दूरी पर जवानों पर हमला किया. इसके बाद जवानों से एक AK-47 रायफल, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टॉकी भी लूटकर नक्सली फरार हो गए.More Related News
