
चूड़ी विक्रेता मामले में प्रदर्शन में अरेस्ट एक व्यक्ति के पाकिस्तान के साथ संबंध सामने आए : मंत्री नरोत्तम मिश्रा
NDTV India
मध्य प्रदेश : पुलिस ने शनिवार को एहतेशाम सहित चार लोगों को सोशल मीडिया पर भड़काने वाले संदेश फैसलाने और इंदौर में दंगा भड़काने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्ताार किया था. गृह मंत्री मिश्रा ने कहा, जांच के दौरान मिले सबूतों के अनुसार,गिरफ्तार लोगों में से एक, एहतेशानम के व्हाइट्सएप और फेसबुक के जरिये पाकिस्तान के साथ संबंध मिले हैं. चूड़ी विक्रेता वाली घटना के बाद एहतेशाम ने इंदौर में पुलिस स्टेशन के समक्ष प्रदर्शन किया था.
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर शहर में एक चूड़ी विक्रेता से जुड़ी घटना में जो प्रदर्शन (Bangle Seller Protest)हुए थे, उसमें गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति के सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तान के साथ संबंध के सबूत मध्य प्रदेश सरकार मिले हैं. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को यह बात कही. मिश्रा ने यह भी दावा किया कि गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान एहतेशाम खान के रूप में हुई है और वह हैदराबाद के सांसद असदुद्दीअ ओवैसी के संगठन आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद अल मुसलमीन से जुड़ा है.More Related News
