
चुनाव बाद भी जर्मनी के चांसलर के नाम पर नहीं लगी हैं मुहर, कौन बनेगा किंग, कौन होगा किंगमेकर
ABP News
जर्मनी में चुनाव नतीजों को करीब दो हफ्ते हो गए हैं लेकिन अब तक चांसलर के नाम फाइनल नहीं हो पाए हैं. ऐसे में सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि चांसलर कौन होगा.
एंजेला मर्केल की विदाई के साथ ही जर्मनी की राजनीति का एक युग खत्म होने जा रहा है. एंजेला मर्केल की विदाई चुनावी मैदान में असरदार साबित नहीं हुई. नए चांसलर के लिए जर्मनी में हुए चुनावों में एंजेला मर्केल की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी को पछाड़ते हुए सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी के चांसलर उम्मीदवार ओलफ शोल्ज ने बढ़त हासिल की है. इस चुनाव में मर्केल की पार्टी CDU और उनकी सहयोगी CSU को चुनावों में कुल 24.1 प्रतिशत वोट मिले हैं. वहीं SPD पार्टी ने 25.7 प्रतिशत वोट हासिल की है.
मर्केल की पार्टी को मिले 196 सीट
More Related News
