
चीन से हटाकर नोएडा में लगाया गया Samsung का डिस्पले कारखाना, युवाओं को मिलेगी बंपर नौकरी
ABP News
साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने नोएडा में अपना डिस्प्ले कारखाना तैयार कर लिया है. ये कारखाना पिछले साल चीन से हटाकर यहां लगाया गया था.
नोएडा. साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने यूपी के नोएडा में अपना डिस्प्ले कारखाना लगा दिया है. बीते साल कारखाने को चीन से हटाकर नोएडा में लगाया गया है. सैमसंग कंपनी के साउथवेस्ट एशिया के सीईओ केन कांग ने 20 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक वातावरण के साथ निवेशकों के लिए अनुकूल नीतियां है. यही वजह है कि सैमसंग कंपनी ने अपनी डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को चीन से हटाकर नोएडा में स्थापित कर रहा है जिसका काम लगभग पूरा कर लिया गया है. मार्केटिंग एक्सपर्ट की माने तो सैमसंग कंपनी के इस ऐलान को मेक इन इंडिया की नजर से भी देखा जा सकता है. क्योंकि इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होगा. वहीं सैमसंग के इस ऐलान के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कंपनी को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार रहेगी.More Related News
