
चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत के साथ रिश्ते सुधारने पर क्या बोले?
BBC
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत के साथ संबंधों को सुधारने की बात की है और कहा है कि कुछ ताक़तें दोनों देशों के तनाव को भड़काती रही हैं.
"आपसी विरोध और एक दूसरे को कमज़ोर करने की जगह आपसी सफलता में एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए."
बीजिंग में सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को एक दूसरे के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करनी चाहिए, न कि "एक दूसरे की ऊर्जाओं को बर्बाद करने में".
बीते महीने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को लेकर एक तल्ख बयान दिया था जिसके बाद अब वांग यी का ये बयान आया है जिसमें दोनों देशों के बीच संबंधों पर उन्होंने कहा कि "हमें सही रास्ते पर आगे बढ़ना है."
उन्होंने कहा कि, "जब दोनों देश स्थिरता और समृद्धि हासिल करेंगे और यहां शांति और सद्भाव बनी रहेगी तब ही वैश्विक शांति को एक मजबूत नींव मिलेगी. जैसा कि एक भारतीय कहावत है कि अपने भाई की नाव को पार करने में मदद करें तो आपकी नाव पार पहुंच जाएगी."
"मैं उम्मीद करता हूं कि भारत और चीन एक दूसरे के साथ एक रणनीतिक सहमति बनाएंगे कि दोनों देश एक दूसरे के लिए ख़तरा नहीं बनेंगे और एक दूसरे के विकास का मौका देंगे, दोनों आपसी विश्वास बनाना जारी रखेंगे और ग़लतफ़हमी और ग़लत अनुमानों से बचेंगे और एक दूसरे की सफलता के भागीदार बनेंगे."
