)
चीन के बजाय भारत के 'सुसाइड' ड्रोन खरीदेगा ये देश, ड्रैगन के 'घटिया' हथियार नहीं आए रास
Zee News
Indian drone vs chinese drone: चीन की घटिया क्वालिटी के हथियारों की पोल दुनिया भर में खुल रही है. हाल ही में अफ्रीकी देशों ने चीनी हथियारों को बेहद खराब बताया है, जो युद्ध के मैदान में फिसड्डी साबित हुए हैं. वहीं, इन देशों का भारतीय हथियारों पर भरोसा बढ़ता जा रहा है.
Indian suicide drone: दुनिया में जितनी तेजी से युद्ध के तौर-तरीके बदल रहे हैं, वैसे ही डिफेंस मार्केट में भारत का दबदबा बढ़ता जा रहा है. इसकी असली वजह भारत द्वारा निर्मित स्वदेशी हथियारों की विश्वसनीयता व घातक मारक क्षमता है. रिपोर्ट के मुताबिक, अफ्रीकी देश लंबे समय से चीनी हथियारों पर निर्भर थे, अब उनसे दूर होकर भारत की ओर रुख कर रहे हैं.
More Related News
