)
चीन की हालत खराब! बाज की आंखों जैसा तेज है यह हथियार... मिसाइलों को हवा में ही कर देगा खत्म
Zee News
Taiwan missile defense system: इन दिनों दुनिया में जंग का एक अलग माहौल बना हुआ है. हर देश अपनी सीमा सुरक्षाओं को लेकर लगातार नए हथियार बना रहा है. ताइवान ने भी अपने देश की सुरक्षा को लेकर एक नए हथियार की तैनाती की है.
Taiwan missile defense system: ताइवान के इस हथियार की चर्चा इन दिनों पूरी दुनिया में हो रही है. चीनी बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए ताइवान ने नए एंटी बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम को तैनात किया है. आइए इस सिस्टम के बारे में अच्छे से जानते हैं.
More Related News
