)
चीन की 'बर्बादी' का बंदोबस्त कर रहा ये देश, भारत से तुरंत मांगा पाकिस्तान में 'तांडव' मचाने वाली मिसाइल
Zee News
South China Sea tensions: दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामकता लगातार बढ़ रही है. जिससे पड़ोसी देशों में तनाव की स्थिति है. ऐसे में, चीन से निपटने के लिए सबकी नजर भारत के खास हथियार पर टिकी है.
South China Sea tensions: दक्षिण चीन सागर में चीन की विस्तारवादी नीति लगातार तनाव बढ़ा रही है. अगस्त 2025 में स्कारबोरो शोअल के पास एक घटना ने इस तनाव को और बढ़ा दिया, जहां एक चीनी नौसैनिक जहाज की टक्कर चीनी कोस्ट गार्ड जहाज से हुई. यह सब तब हुआ जब वे फिलीपीनी कोस्ट गार्ड के एक मिशन को रोक रहे थे. इस घटना ने फिलीपींस में चिंता पैदा कर दी है. इसी के बाद, फिलीपींस के रक्षा विशेषज्ञों ने एक बड़ा कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि देश की नौसेना को भारत की सबसे ताकतवर मिसाइलों में से एक 'ब्रह्मोस' से लैस किया जाना चाहिए.
More Related News
