
चीन की टेनिस स्टार के लापता होने पर मचा बवाल, जानें ओलंपिक समिति ने क्या कहा
NDTV India
एथलीट आयोग की अध्यक्ष और फिनलैंड की पूर्व आइस हॉकी खिलाड़ी एम्मा तेरो ने शनिवार को ट्वीट किया, दुनिया भर के एथलीट समुदाय के साथ आईओसी एसी तीन बार के ओलंपियन पेंग शुआई की स्थिति के बारे में बहुत चिंतित है.
चीन की स्टार टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई एक पूर्व शीर्ष सरकारी अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद से लापता हैं. उनके लापता होने के बाद से उनकी कोई खोज-खबर नहीं है और इसे लेकर चीन को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलीट आयोग ने चीन की टेनिस खिलाड़ी के मामले को हल करने के लिए "शांत कूटनीति" की गुहार लगाई है.
More Related News
